Airforce Y Group Bharti Rally 2025 Notification Out Big opportunity

Airforce Y Group Bharti Rally 2025 : भारत सरकार ने एयरफोर्स में 2025 के लिए वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

इंडियन एयरफोर्स ने Y ग्रुप (नॉन टेक्निकल) में एयरमैन के रूप में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक है और इस सरकारी नौकरी में आवेदन करना चाहता है वो इस लेख से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Airforce Y Group Bharti Rally अवलोकन

organization Indian Air Force
post Y Group Exam 2025
Exam Mode Online
Websitehttps://agnipathvayu.cdac.in/AV/

Airforce Y Group Bharti Rally महत्वपूर्ण तारीख

Notification28/12/2024
Raily Dates29/01/2025 to 06/02/2025
Salection list coming soon

Airforce Y Group Bharti Rally शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश) विषय के साथ 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • जो उम्मीदवार फार्मेसी या b.sc कर रहे है या कर चुके है वो भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन के समय राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से valid रजिस्ट्रेशन के साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा / बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी।
  • 12th, फार्मेसी और b.sc में percentage 59.99% है तो वो 59% ही मानी जायेगी मतलब दशमलव के बाद की संख्या को पूर्णांकित के लिए नही माना जायेगा।

आयु सीमा

एयरफोर्स Y ग्रुप में भर्ती होने के लिए आयु सीमा 17–21 वर्ष है।

आयु की गणना निम्न प्रकार है–

  • 12th – जन्म तिथि 03 जुलाई 2003 से 03 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए ।
  • डिप्लोमा/ b.sc ( विवाहित)– जन्म 03 जुलाई 2001 से 03 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए।
  • डिप्लोमा/ b.sc (अविवाहित)– जन्म 03 जुलाई 2001 से 03 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए।

Airforce Y Group Bharti चयन प्रक्रिया

एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए 4 स्टेज है –

  • फिजिकल टेस्ट– 1.6 km दौड़ 6.30 मिनट में
  • लिखित टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
website https://agnipathvayu.cdac.in/AV/
notification AIR FORCE Y GROUP

Leave a Comment